मसूरी पालिका अध्यक्ष की लड़ाई एक गरीब बेटी तथा धनबल के बीच- नैन्सी कैंतुरा ।
मसूरी । मसूरी नगर पालिका चुनाव 2025 में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नैन्सी कैंन्तुरा पंवार का चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया है। आज श्रीमती नैन्सी कैंन्तुरा ने प्रथम वार्ड झड़ीपानी आदि क्षेत्र का समर्थकों संग व्यापक जन सम्पर्क किया और लोगों से वोट मांगे । इस अवसर पर उन्होंने लोकरत्न हिमालय से वार्ता करते हुए कहा कि उनका विजन एकदम साफ है कि मसूरी की गरिमा को वापस लाना है तथा मसूरी के बेरोजगार यूवक यूवतियों को मसूरी में रोजगार देना है जिसके लिए उनके मन मष्तिष्क में अनेक योजनांए हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक गरीब की बेटी तथा धनबल के बीच है । देखें वीडियो-
श्रीमती नैंन्सी कैंतुरा पंवार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अन्य प्रत्याशियों से उनका चुनाव इसलिए एकदम अलग कि वे एक आम महिला हैं और बिना किसी बड़े राजनेता के रहमोकरम के बिना स्वयं के बलबूते चुनाव लड़ रही हैं । उन्होंने कहा कि उन्हे सबसे बड़ी ताकत मातृशक्ति का आर्शिवाद प्राप्त है । और मसूरी में उन्हें व्यापक जन समर्थन मिल रहा है ।
श्रीमती नैंन्सी कैंतुरा पंवार के समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाएं तथा पूर्व पालिका सभासद अरिवन्द गुसांई, बेराजगार संघ के मोहन कैंतुरा समेत अनेक लोग शामिल थे ।