झड़ीपानी क्षेत्र में सीवर लाइन डालने हेतु आज से सेटलाइट सर्वे शूरू

0
Titel

मसूरी । झड़ीपानी क्षेत्र में सीवर लाइन डालने हेतु आज से जलनिगम की टीम ने सर्वे शूरू कर दिया है। यह सर्वे सेटलाइट के जरिए आधुनिक वैज्ञानिक प्रणाली से होगा । क्षेत्र में मोहल्लों की आबादी का भी सर्वे किया जा रहा है । साथ ही एसटीपी (सीवर ट्रीटमेंट प्लांट) कहां बनाया जाएगा इसका भी भौतिक सर्वे हो रहा है । सीवर लाइन योजना के तहत सम्पूर्ण झड़ीपानी क्षेत्र में मेन रोड़ से मुख्य सीवर लाइन डाली जाएगी जिस पर मोहल्लों और घरों के सीवर पाइप जोड़े जाएंगे । जल निगम की क्षेत्रीय इंचार्ज जेई लक्ष्मी नौटियाल ने बताया कि सीवर लाइन को भविष्य की जरूरतों के हिसाब से डाला जाता है । जिसमें आगे के 30 से 50 वर्षों में बढ़ने वाली आबादी को ध्यान में रखा जाता है ।
उल्लेखनीय है कि राज्य निर्माण आन्दोलनकारी प्रदीप भण्डारी द्वारा जिलाधिकारी के जन सुनवाई कार्यक्रम में झड़ीपानी में सीवर लाइन डालने की मांग की गई थी । जिस पर प्राथमिक स्तर पर जलनिगम अब तक दो बार क्षेत्र का सर्वे कर चुका है । आज सेटलाइट से होने वाले सर्वे के लिए विभाग ने झड़ीपानी के एक घर में डिवाइज भी लगायी है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed