कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने झड़ीपानी में वार्ड सभासद और अध्यक्ष के लिए मांगे वोट
मसूरी । कांग्रेस का चुनाव प्रचार चरम पर है । उत्साह से लवरेज कांग्रेस कार्यक्रता अपने उम्मीदवारों को जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आज कांग्रेस के वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रथम वार्ड झड़ीपानी वार्ड, ओकग्रोव स्कूल, कोल्हूखेत आदि क्षेत्रों का सघन जन सम्पर्क किया तथा पालिका अध्यक्ष हेतु मंजू भण्डारी एवं वार्ड सभासद हेतु प्रेरणा भण्डारी नेगी को वोट देने अपील की । video –
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व सभासद रमेश भण्डारी, पूर्व छात्र सघ अध्यक्ष मेघ सिंह कण्डारी, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष महेश चन्द्रा, पूर्व सभासद नरेन्द्र कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेता वसीम खान, दिनेश सेमवाल, जैक ज़ाफरी, झड़ीपानी वार्ड से प्रत्याशी प्रेरणा भण्डारी नेगी समेत बड़ी संख्या में कांगेस जन एवं समर्थक मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन मल्ल ने कहा है कि मसूरी के जागरूक वोटर जानते हैं कि विकास सिर्फ कांग्रेस के हाथ में है और लोग कांगेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने का मन बना चुके हैं ।
वरिष्ठ कांगेस नेता मेघ सिंह कण्डारी ने कहा कि मसूरी पालिका में कांगेस के सभी 10 सभासद और अध्यक्ष बहुमत से जीत कर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के घमण्ड में चूर है और मसूरी में बहुत बुरी तरह हार रही है । स्थिति यह है कि उनके प्रत्याशी टिकट वापस कर रहे हैं । साफ है कि नगर पालिका मसूरी में कांगेस का स्पष्ट बोर्ड बनने जा रहा है ।