मसूरी पालिका चुनाव, कांग्रेस पैनल में प्रथम वार्ड झड़ीपानी से प्रेरणा भण्डारी नेगी ।
मसूरी | मसूरी नगर पालिका चुनावों में अध्यक्ष पद ओबीसी महिला आरक्षित प्रस्तावित होने पर घमासान मचा हुआ है वहीं नगर कांग्रेस ने अध्यक्ष और वार्ड सदस्य पद के लिए आवेदन की समय सीमा पूर्ण कर दी है। वहीं दिनभर कांग्रेस कार्यालय में आवेदनकर्ताओं की भीड़ रही। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर तक ही चलने वाली थी जो अब पूर्ण हो गई है। अब किसी नए आवेदन को नहीं लिया जायेगा।
अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित होने पर अब तक 8 आवेदन आ चुके हैं। वहीं 13 वार्डों से 35 उम्मीदवारों ने सदस्य पद के लिए आवेदन किया है। मसूरी नगर पालिका के प्रथम वार्ड झड़ीपानी से जहां प्रेरणा भण्डारी नेगी को तो अंतिम वार्ड नंबर 13 से पूर्व पालिका सभासद जसवीर कौर, जगपाल गुसांई, जयपाल राणा पैनल में शामिल किया गया है। शेष वार्ड और अध्यक्ष पद के अन्य आवेदक इस प्रकार हैं।
अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख नाम:
गीता रमोला गुप्ता, भरोसी रावत, विनीता कंडारी, मंजू भंडारी, अनिता थलवाल, सरिता पंवार और सुमिता रावत ने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है।
वार्ड सदस्य पद के लिए आवेदनकर्ताओं की सूची:
– वार्ड 1: प्रेरणा भण्डारी नेगी
– वार्ड 2: शिवानी भारती, माधुरी टम्टा, पूनम वर्मा, महिमानंद
– वार्ड 3:बबीता मल्ल, दुर्गा केंतुरा, उषा पंवार
– वार्ड 4: प्रताप पंवार, विशाल खरोला
– वार्ड 5: उषा उनियाल, सुल्ताना मंसूर, स्वाति रस्तोगी अग्रवाल, रीता रावत, नीतू चौहान
– वार्ड 6:गीता रमोला गुप्ता, रूचि गुप्ता
– वार्ड 7:दर्शन रावत, राजीव अग्रवाल, वसीम खान
– वार्ड 8: सरोज रावत
– वार्ड 9:सरिता पंवार, कुलदीप रावत, पवन थलवाल
– वार्ड 10: नंद लाल
– वार्ड 11:कुलदीप रौंछेला, अर्जुन गुसांई, नरेंद्र चौहान
– वार्ड 13: जयपाल राणा, जसबीर कौर, जगपाल गुसांई