झड़ीपानी सीट महिला होने पर प्रेरणा ने दी बधाई । क्रिसमस, तुलसी पूजन दिवस, नववर्ष की बधाई ।
मसूरी । अपने गीतों से सामाजिक चेतना जगाने वाली लोक गायिका प्रेरणा भण्डारी नेगी ने मसूरी नगर पालिका के झड़ीपानी वार्ड समेत नगर के अन्य कई वार्डों का महिला आरिक्षत होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसका श्रेय डा0 भीमराव अम्बेडकर के बनाये संविधान को दिया है । कहा कि झड़ीपानी वार्ड मसूरी का प्रथम वार्ड होने के बावजूद पहली बार महिला आरिक्षत हुआ है । हमारे देश का मजबूत संविधान न होता है तो आज देश की आधी आबादी को प्रतिनिधित्व करने के अवसर प्राप्त न होते ।
संगीत की प्रतिष्ठित ‘विशारद’ तथा बीएड एमएसी डिग्री प्राप्त श्रीमती प्रेरणा भण्डारी नेगी मसूरी के कई बड़े प्रतिष्ठित स्कूलों में विद्यार्थियों को मैथमेटिक्स और साइंस सहित सभी सब्जेक्ट पढ़ा चुकी है । तथा सैकड़ों बच्चे उनसे शिक्षा का प्रशिक्षण लेकर कलास में अव्वल आ चुके हैं । प्रेरणा मसूरी, प्रदेश एवं दिल्ली आदि अनेक स्थानों में अनेक उच्च गीत संगीत प्रतियोगिताओं और समसामयिक विषयों पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर चुकी है ।
श्रीमती प्रेरणा ने झड़ीपानी वार्ड की जनता समेत समस्त मसूरी वासियों को क्रिसमस, तुलसी पूजन दिवस, नववर्ष, लोहड़ी और मकर सक्रांति की बधाई प्रेषित की है ।