मुख्यमंत्री ने की झड़ीपानी मसूरी ट्रेकिंग रूट सवारनें की बात, भू-माफिया ने किया रातोंरात हवाघर पर कब्जा, वन विभाग ने ढहाया ।

मसूरी । राजपुर झड़ीपानी मसूरी ट्रेकिंग रोड़ पर भू- माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि यहाॅ रातों रात सरकारी जमीन एवं हवाघर पर कब्जा हो रहा है । बता दें कि राजुपर की तरफ झड़ीपानी बस्ती से लगभग 200 मीटर आगे गत वर्ष पर्यटन विभाग से जारी फंड से मसूरी नगर पालिका ने एक हवाघर का बेस बनाया गया था । जिसमें सैलानी बैठकर प्रकृति का आन्नद लेते हैं । सूर्यास्त के साथ सेल्फी लेते हैं । मगर गत दिवस रात्रि किसी अज्ञात नें रातों रात बड़ी संख्या में लोहे के बड़े बड़े पाइप, चदरें और जनरेटर लाकर रख दिया । दिन में रोड़ के सुनसान होने का लाभ लेते हुए वहाॅ खोखे का डांचा गाढ़ दिया गया। शाम को वन विभाग के बीट अधिकारी राहुल तथा वन दरोगा अभिषेक सजवाण को पता लगा तो वे देर शाम उक्त स्थल पर पंहुचे और उन्होंने खोखे के ढ़ांचे को ढाह़ दिया । बीट अधिकारी राहुल ने बताया कि खोखा किसने बनाया था इस दावे को लेकर अभी तक कोई सामने नहीं आया। देखें पूरा वीडियो –
कुलमिलाकर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी जहां इस त्वरित कार्यवाही के लिए बधाई के पात्र हैं वहीं वन विभाग को उस अवैध निर्माण कर्ता के खिलाफ अज्ञात के रूप में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए । उधर क्षेत्र निवासी एवं राज्य आन्दोलनकारी प्रदीप भण्डारी का कहना है कि मसूरी देहरादून के मध्य एक मात्र खूबसूरत और प्राकृतिक वातावरण से भरा यही ट्रेकिंग मार्ग शेष बचा है, जिसका कि मसूरी के जन्म से गहरा नाता तथा ऐतिहासिक महत्व है । यहाॅ आये दिन ट्रेकिंग हेतु सैकड़ों स्कूली बच्चे तथा माॅर्निंग एवं इवनिंग वाकिंग के शौकीन लोग बड़ी संख्या में घमने आते हैं । मगर इस रोड़ पर पूर्व तक नशे के आदि लोग भी बड़ी संख्या में खुलेआम सड़क पर दम लगाते हुए या गुफाओं में बैठे मिलते थे जिससे लोगों में भय का माहौल बना रहता था। दो वर्ष पूर्व जिसकी शिकायत स्वयं उनके द्वारा सरकार तथा स्थानीय प्रशासन को की गई थी । जिस पर पुलिस ने क्षेत्र में गस्त बढ़ाई और अनेक नशेड़ियों को हिरासत में लिया । तब से इस रोड़ पर नशेड़ी ना के बराबर दिखते थे । मगर अब जिस जगह यह अवैध खोखा गाड़ा जा रहा है, यदि वह वहाॅ बनता है तो निश्चित तौर पर यह क्षेत्र नशेड़ियों का बाजार बन जाएगा । और अनेक तरह के अपराध भी बढ़गें । साथ ही दून व्यू तथा प्राकृतिक नजारे भी समाप्त हो जाएंगे । श्री भण्डारी ने कहा कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आला अफसरों के साथ इस रोड़ पर ट्रेकिंग करने आए थे । तब उन्होंने मुख्यमंत्री से इस रोड़ के सम्बन्ध में बात की थी । मुख्यमंत्री ने रोड़ पर मूलभूत सुविधाएं बहाल करने एवं रोड़ के प्राकृतिक स्वरूप को बचाए रखने के लिए उचित कदम उठाने हेतु शीघ्र एक बैठक करने की बात कही थी । मगर माफियाओं के हौसले देखो रात के अंधरे में इस प्रकार बेखौप कब्जे किए जा रहे हैं । स्थानीय प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए ।