मसूरी नगर पालिकाअध्यक्ष प्रत्याशी मंजू भण्डारी के लिए कांगेस ने तेज किया जन सम्पर्क अभियान

0
Lokrattan 18 Jan Front

मसूरी । मसूरी नगर पालिका चुनाव 2025 के लिए अब कांग्रेस का जन सम्पर्क अभियान बहुत जोश खरोश के साथ आगे बढ़ रहा है । आज पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिका सभासद रमेश भण्डारी, पूर्व पालिका सभासद कमल कैंतुरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकों ने पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मंजू भण्डारी एवं वार्ड सभासद माधुरी टम्टा के लिए बार्लोगंज आदि क्षेत्रों में वोट मांगे गए । इस अवसर पर उन्हें व्यापक जन समर्थन मिलते देखा गया । इस अवसर पर श्री गुनसोला ने कहा कि इस बार नगर में कांग्रेस की लहर है । जनता बड़े समय से स्वयं को छला हुआ और उपेक्षित महसूस कर रही है । लोग चाहते हैं कि मसूरी की गरिमा वापस आए तथा मूलभूत समस्याओं का निराकरण हो और यह काम सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। इसलिए लोग अध्यक्ष समेत सभी वार्डों में कांग्रेस प्रतयाशियों को भारी मतों से विजय बनाने का मन बना चुके हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed