बहुत हुआ पालिका अभिनन्दन, अब कुछ काम करो भाई , गुड़ न्यूज सुनने को तरसे मसूरी वासी

मसूरी । मसूरी में नगर पालिका अध्यक्ष बेशक भाजपा की मीरा सकलानी बन गई हो मगर अंदर की सच्चाई यह है कि मसूरी में भाजपा नहीं मसूरी की जनता जीती है, जिनमें अनेक नेताओं और सामाजिक लोगों ने मसूरी को बचाने के लिए अपने सिद्वान्तों को किनारे कर भाजपा के फूल पर वोट किया । यही कारण था नहीं तो वार्डों में भी कमल खिलता। इस बात को भाजपा भी भली भांति जानती है इसलिए अब ऐसा लगता है कि भाजपा नगर की चिन्ता छोड़ मात्र मसूरी में पार्टी को मजबूत करने पर तुली है । यह बात जनता के बीच से ही छनकर आ रही है । और यह सही भी लगता, अगर ऐसा नहीं है तो ऐसा क्या है कि आज 23 तारीख को पालिका के बोर्ड निर्वाचन को एक महीना तथा शपथ ग्रहण को 17 दिन बीत गए हैं। महाभारत का युद्ध भी 18 दिन में पूरा हो गया था। मतलब 17 दिन कम नहीं होते हैं।
पांच साल के कार्यकाल में से 17 दिन कम हो गए हैं मगर आज तक नगरवासी मसूरी के लिए कुछ गुड न्यूज़ सूनने को तरस गए हैं । मगर यहाँ केवल पालिका बोर्ड के सम्मान और अभिनन्दन समारोह ही दिखाई दे रहे हैं । गुड न्यूज़ तो छोड़िये जनाब नव निर्वाचित पालिका बोर्ड एक विधिवत बैठक तक नहीं कर पायी । मतलब मसूरी के विकास के लिए पालिका बोर्ड में पिछले डेढ़ साल से कोई बैठक ही नहीं हुई ।
लोग अब अभिनंदन समारोह से उबने लगे हैं और कहने लगे हैं बस! बस भाई बस’ बहुत होगया अब कुछ काम करो । वी लव मसूरी व्हाट्सअप ग्रुप में सामाजिक कार्यकर्ता शलभ गर्ग लिखते हैं कि “मुझे लगता है कि लोगों ने इंतज़ार किया है
हम कुछ अच्छा एक्शन देखना चाहते हैं।नागरिक अभिनंदन फूल माला सब हो गया। ठीक है। चलो काम पर लग जाओ !!”
वह आगे लिखते हैं कि “पाँच साल का 1 एक महीना बीत गया। पिछले दो महीने से कोई काम नहीं हुआ है। बीच-बीच में अचार संहिता हो रही है, चुनाव और लोकसभा चुनाव के कारण। वास्तविक कार्य समय में 6 महीने की और कमी आई है। तो मूल रूप से 5 साल के लगभग 4 साल में काम पूरा हो सकता है। तो चलिए काम करते हैं।”
सामाजिक कार्यकर्ता निधि बहुगुणा लिखती हैं कि “मैं हमेशा से मसूरी में इस माला संस्कृति के खिलाफ रही हूँ। दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्री सड़क पर उतर आए हैं। उम्मीद है कि यहाँ भी यह गति शुरू हो जाएगी। इस साल मसूरी में भीषण गर्मी और पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा। सड़कों की हालत खराब है। सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। हमें एक रोडमैप और नागरिक भागीदारी की आवश्यकता है।” उन्होंने आगे भी काफी कुछ लिखा है।
राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भण्डारी लिखते हैं कि ” ऐसा क्या काम किया निर्वाचित लोगों ने कि अभी उनका अभिनंदन हो। एक बैठक तक पालिका बोर्ड की नहीं हुई।
अध्यक्षा जी और सभी सभासदों को भी ऐसे अभिनंदन अस्वीकार करने चाहिए।
मसूरी के प्रतिष्ठित होटल के सीनियर मैनेजर बिक्रम ज़ुस्ठी लिखते हैं कि
” अब वार्ड सदस्यों को भी अपनी कमर कसनी चाहिए और जनता की समस्याओं को सुनना चाहिए। सीजन शुरू होने से पहले सभी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है… हम हमेशा सीजन के दौरान और खत्म होने के बाद रोते हैं।”
उम्मीद है नव निर्वाचित बोर्ड और उनके सलाहकार जनता की कीमती राय को सम्मान के साथ स्वीकार करेंगे और उस पर ध्यान देंगे।
इसी प्रकार अनेक लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ग्रुप में मसूरी के सभी प्रतिष्टित लोग जुड़े हैं। इस ग्रुप में 278 मेंबर हैं।