मसूरी की नई पालिका बोर्ड को बधाई, कार्यवाही सार्वजनिक करने की आस बढ़ी

0
600

मसूरी । मसूरी नगर पालिका परिषद के नए बोर्ड 2025 ने शपथग्रहण कर दी है, जिसकी सभी नवनिर्वाचित सभासदों और अध्यक्षा को ‘लोकरत्न हिमालय’ की ओर से बहुत बधाई एवं शुभकामनांए। 170 साल बाद मसूरी पालिका में पहली निर्वाचित महिला अध्यक्ष बनने से मसूरी की पौराणिक गरिमा वापस लौटने की आस जगी है। मगर पिछली बार जब अनुज गुप्ता पालिका अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे तो उन्होंने शपथग्रहण के ही दिन कम्पनी बाग के अंदर स्थानीय नागरिकों का आवागमन निःशुल्क करने की घोषणा की थी जो बाद में साकार भी हुई । इस बार भी मसूरी नगर ट्रिपल सरकार के शुभारम्भ पर इससे से भी बड़ी किसी अच्छी खबर की प्रतिक्षा में था मगर निराश हुआ ।
खैर यह लेखक और लोकरत्न हिमालय’ अपने कर्तव्यों का पालन करता रहेगा । इसी के तहत नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीरा सकलानी व समस्त सभासदों को दो सुझाव देना चाहता है । पहला यह कि क्योंकि नगर पालिका बायॅलाज के अनुपालन में नगर पालिका बोर्ड बैठक में लिए गए प्रत्येक निर्णय की कार्यवाही समाचार पत्र व सूचना पटों के माध्यम से सार्वजनिक करनी अनिवार्य होती है । मगर पिछले कुछ बोर्डों ने यह कार्यवाही पब्लिक करनी बंद कर दी जो भ्रष्टाचार का प्रमुख कारण बनी। उम्मीद है आपके कार्यकाल में प्रत्येक बोर्ड बैठक की कार्यवाही सार्वजनिक होगी ।
दूसरा यह कि पूर्व में समय समय पर पालिका शहर केे वरिष्ठ, बौद्धिक और अनुभवी नागरिकों संग शहर के विकास के बारे में बैठक कर सुझाव लेती थी जिससे जनपक्षीय निणर्यों में मदद मिलती थी । नई अध्यक्ष उस बैठक को पुनः शूरू कर सकती है । कमसे कम साल में एक बार इस तरह की बैठक की परम्परा पुनः शूरू होनी चाहिए। इससे पालिका को नैतिक बल मिलेगा व नगर से नजदीकी भी बनी रहेगी। इस बार भी बोर्ड बैठक से पूर्व नगर के सभी गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक करने के बाद बोर्ड बैठक शूरू की जाय तो नगर की क्या उम्मीद, क्या दिशा व क्या प्राथमिकताएं है पता चल सकता है । बहरहाल सम्पूर्ण बोर्ड को हार्दिक शुभकामनाएं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed