मसूरी में प्रचार में भाजपा से पिछड़ रही है कांग्रेस, नगर पालिका चुनाव 2025

0
BJP Congress

मसूरी । मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनावों को लेकर मसूरी में सरगर्मियां चरम पर हैं । अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच चुनावी जंग शिखर पर है । मसूरी नगर पालिका में लगातार हार का सामना करने वाली भाजपा ने जहाॅ इस बार एड़ी चोटि का जोर लगाया हुआ है और मसूरी में भाजपा हर प्रकार से चुनाव प्रचार में सबसे आगे है जबकि कांग्रेस का गढ़ माने जानें वाली मसूरी में कांग्रेस प्रचार प्रसार में निरन्तर पिछड़ती दिख रही है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही भाजपा के चुनाव प्रभारियों एवं दिग्गज नेताओं ने जहाॅ मसूरी में डेरा डाल दिया था और अब तक हर रोज मसूरी में कोई ना कोई ऐसा बड़ा नेता या विधायक प्रचार हेतु पंहुच रहा है जिसका मसूरी कनेक्शन है उनके द्वारा कार्यकर्ताओं संग बैठकें कर वोटरों को साधने का तोड़ ढ़ूंडा जा रहा है । जबकि भाजपा के प्रेस मैनेजमेंट को तो लोग देख ही रहे हैं कितना मजबूत किया हुआ है रोज प्रत्याशी की फोटो समेत न्यूज़ लग रही हैं। तथा कई टीम सोशियल मीडिया में पोस्टर मार्च छेडे हुए हैं । मसूरी नगर के अलावा देहरादून मसूरी रोड़ पर जगह जगह भाजपा प्रत्याशी के होर्डिग्ंस छाए हुए हैं ।
वहीं दूसरी ओर नामांकन के दिन शानदार रैली निकालने वाली कांग्रेस अब प्रचार प्रसार में पिछड़ती नज़र आ रही है। काॅग्रेस के प्रतापनगर विधायक बिक्रम सिंह नेगी के अलावा प्रदेश का कोई बड़ा नेता अभी तक मसूरी नहीं पंहुचा । कांग्रेस प्रत्याशी मंजु भण्डारी की चुनाव प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया आनन्द रावत तथा मसूरी नगर पालिका चुनाव प्रभारी गोदावरी थापली प्रचार के लिए मसूरी आए हैं । मगर श्रीमती थापली की सक्रियता भी ज्यादा नहीं दिखायी दे रही है ।
उल्लेखनीय है कि राजपुर की सीमा से मसूरी नगर पालिका क्षेत्र शूरू होता है । मगर मुख्य मालरोड़ के अलावा कांगेस प्रत्याशियों के होर्डिग्ंस नज़र नहीं आ रहे हैं। वार्डों में कांग्रेस के झण्डे ढू़ढ़ने पड़ रहे हैं । सोशियल मीडिया में भी गिनती भर लोग ही पोस्ट डाल रहे हैं। कांग्रेस ने न तो अभी तक कोई आशियल रूप से ऑफिस का उद्घाटन किया और न ही वृहद प्रेस वार्ता की । हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जाकर प्रचार करने और वोट मांगने में भाजपा से पीछे नहीं हैं। सम्पूर्ण मसूरी कांग्रेस को एकजुट करने की काबलियता वाले नगर अध्यक्ष अमित गुप्ता ने प्रचार की शीतलता के सवाल पर कहा कि कांग्रेस अपनी विशेष रणनीति के तहत कार्य रही है । अनावश्यक खर्च वाले ज्यादा होर्डिग्ंस की जरूरत कांग्रेस को नहीं है, कांगेस को मसूरी की जनता पहचानती है। जनता पहले से ही मन बना चुकी है । काॅग्रेस मसूरी में अध्यक्ष एवं सभासद के सभी पदों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed