कांग्रेस भाजपा को टक्कर देने आ गई शकुन्तला, शानदार रैली निकालकर सभी को चौंकाया।

0
600

मसूरी । मसूरी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शकुंतला पंवार ने आज प्रतिकूल मौसम के बावजूद नगर में शानदार रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन कर सब को चौंकाया। निस्वार्थ भाव से रैली में शामिल बड़ी संख्या में लोगों को देखकर अब मसूरी पालिका अध्यक्ष का ताज किस ओर सजेगा राजनीतिज्ञ पंण्डित यह गणित लगाने में जुट गए हैं । हालांकि पालिका अध्यक्ष का ताज अभी तो सभी के लिए दूर है मगर आज की ताकतवर रैली के माध्यम से शकुन्तला पंवार ने मसूरी पालिका अध्यक्ष की लड़ाई त्रिकोणीय बनाने की दिशा में कदम तो बढ़ा दिया है। क्योंकि अभी तक मसूरी पालिका अध्यक्ष के लिए मात्र कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा था । देखें रैली का वीडियो –

ढ़ोल दमाऊ के संगीतमय वातावरण, चुनाव चिन्ह टार्च के बड़े कटआउट तथा नीले झण्डों के साथ रैली सुबह लंढ़ौर पुराने टिहरी बस अड्डे से शूरू हुई जो पिक्चर पैलेस, झूलाघर होते हुए गांधीचैक तक गई। रैली में शकुन्तला पंवार के पक्ष में जमकर नारे बाजी हुई और पटाखे फोड़ो गए । उत्साह से लवरेज युवाओं ने जहाॅ बाईक स्कूटर रैली निकाली वहीं रैली में शामिल स्त्री पुरूषों ने खूब नृत्य किया । रैली को देखने के लिए लोगों में भी उत्साह देख गया ।
पूर्व पालिका सभासद बीना पंवार, स्वर्णकार संघ मसूरी के मीडिया प्रभारी प्रवीण पंवार, कलम सिंह असवाल, भरत सिंह चैहान, प्रशांत रावत, एम. के. सोलंकी, लकी शाह, कपिल राणा, बसंत सिंह रावत, असलम खान, उपेन्द्र पंवार, मनोज खरोला, मनोज अग्रवाल, प्रवेश पंवार तथा उपेन्द्र लेखवार आदि रैली का नेतृत्व कर रहे थे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed