भाजपा मसूरी पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मीरा सकलानी ने झड़ीपानी क्षेत्र में किया सघन जन सम्पर्क, लोगों में भारी उत्साह।
मसूरी। चप्पा चप्पा भाजपा के नारों के साथ बड़े गर्मजोशी और उत्साह के साथ आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसूरी पालिका अध्यक्ष की उम्मीदवार मीरा सकलानी के लिए
झड़ीपानी आदि क्षेत्र में वोट मांगे। प्रत्याशी मीरा सकलानी ने क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों से अपनी बात रखी और वोट मांगे। उन्हें व्यापक जन समर्थन मिलता हुआ दिखा। मीरा सकलानी के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे महिला पुरुष कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर ही जमकर नृत्य किया।
लोगों के घरों में बड़ी आत्मीयता से मिलते हुए श्रीमती सकलानी ने कहा कि जनता एक बार उन पर भरोसा करें निश्चित तौर पर मसूरी का रुका हुआ विकास तेजी से होगा। मसूरी की खोती हुई गरिमा वापस कायम करूंगी। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें आश्रीवाद दे दिया है, वे मसूरी में जहां भी जा रही हैं व्यापक जन समर्थन प्राप्त हो रहा है।
श्रीमति सकलानी के प्रचार में साथ भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश रावत, वीरेन्द्र राणा, नरेन्द्र मेलवान, अनीता पुंडीर, मीरा सुरयाल, अनीता धनाई, सीता पंवार, अनिल सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल रहे।