वादे पूरे न करने वाले विधायक गणेश जोशी की बातों पर क्या जनता करेगी विश्वास? मसूरी पालिका चुनाव 2025
मसूरी । अगर गत विधानसभा चुनाव में मसूरी से एक भी वोट विधायक गणेश जोशी को न पड़ता तो तब भी वे अच्छे मतों से जीतते । मगर यह बात मसूरी नगर पालिका चुनावों में लागू नहीं होती । यहाॅ तो सिर्फ मसूरी नगर क्षेत्र के ही वोट पड़ने हैं । नगर पालिका चुनाव में मसूरी भाजपा के लिए एक एक वोट कीमती है । ऐसे में मसूरी नगर पालिका चुनावों में भाजपा की ओर से मोर्चा संभालने वाले श्री जोशी के लिए मुख्य रूप से नगर पालिका मसूरी अध्यक्ष का पद न सिर्फ नाक का सवाल बन गया है बल्कि विधायक के रूप में पिछले 13 वर्षों में मसूरी के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों का रिजल्ट भी निकलकर जनता के सामने आने वाला है । ऐसे में सवाल बनता है कि ‘क्या जनता से किए वादे पूरे न करने वाले विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की बातों पर मसूरी की जनता फिर विश्वास करेगी।’ देखें शिफनकोर्ट बेघरों से वादे का वीडियो –
चार वर्ष पूर्व विधायक गणेश जोशी द्वारा बहुप्रचारित मसूरी में वन टाइम सेटलमेंट योजना की घोषणा आज तक मसूरी में छटांगभर लागू नहीं हुई, कई लोगों के आवास टूटे शेष पर दशकों से तलवार लटकी हुई है । मसूरी किताबघर में 837 करोड़ की टनल योजना की एक ढ़ुंगी (पत्थर) आज तक तक नहीं लगी । शिफनकोेेेेेेेेेेेेेेेेेेेर्ट से बेदखल लोगों के लिए पालिका द्वारा जमीन दिए जाने और मुख्यमंत्री तथा कैबिनट मंत्री द्वारा आईडीएच में भूमि पूजन एवं शिलान्यास के 3 साल बाद आज तक वहाॅ पर एक कुडलू (कुदाल) तक नहीं चला, शिलान्यास का बोर्ड भी कोई निगल गया । विधायक श्री जोशी मसूरी में गैर वन भूमि का सिमांकन पिछले 15 सालों से नहीं करा पाए । ऐसे बहुत सारे मामले हैं जिन्हें खोजा जा सकता है । ये मसूरी के मूल निवसियों की मूल जरूरतें हैं जिन पर कोई वादा पूरा नहीं हुआ ।
विधायक जी द्वारा 2 दिन पहले कुछ अपने पंसद के पत्रकारों को बुलाकर बखान किए गए कि पिछली बोर्ड में नगर पालिका में हमारा अध्यक्ष नहीं था हमारा बोर्ड नहीं था । पालिका ने हमें काम नहीं करने दिया । अतः हम कुछ नहीं कर पाए । मगर विधायक जी उक्त सभी कार्य तो आपके स्तर के थे सरकार के स्तर के थे, आप ही की घोषणा थी। इसमें पालिका के अड़ंगे का मामला बनता ही कहां है ।
उपरोक्त पर विधायक श्री जोशी लोकरत्न हिमालय को अपना पक्ष प्रस्तुत करना चाहेंगे तो उस पक्ष को भी प्रकाशित किया जाएगा ।
कुल मिलाकर मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मीरा कैंतुरा सकलानी जहाॅ अपनी सरलता, सौभ्य स्वभाव और साफ छवि के कारण लगातार मसूरी की जनता में लोकप्रिय हो रही है वहीं मसूरी विधायक एवं मंत्री गणेश जोशी को भी अपने वादों पर जनता के बीच स्पष्टीकरण देना होगा।