मसूरी । मसूरी नगर पालिका चुनावों का जोर शोर अब धीरे धीरे नगर में बढने लगा है । आज अध्यक्ष पद पर एक तथा सभासद पद पर 18 नामंकन हुए । जबकि अध्यक्ष पद पर 6 नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई। चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला । अब तक कुल 26 नामांकन हो चुके हैं।
सभासदों में वार्ड नम्बर 7 से देवेन्द्र उनियाल, वार्ड नम्बर 11 से अर्जुन गुसांई, वार्ड नम्बर 5 से अंजुम परवीन समेत कुल 18 प्रत्याशियों ने नामंाकन दाखिल किया । जबकि अध्यक्ष पद पर मात्र एक उम्मीदवार श्रीमती उपमा पंवार गुप्ता द्वारा रिटर्निग आॅफिसर के सम्मुख नामांकन जमा किया गया । नामांकन जमा करने से पूर्व उन्होंने अनेक सभासद प्रत्याशियों संग नगर में जुलूस भी निकाला । देखें आज जमा हुए सभासद पदो ंके नामाकन प्रत्याशियों की सूची –