तो अब मसूरी पालिका चुनाव के भाग्य फैसले में देहरादून का भी रहेगा हाथ, कई धुरंधरों नेताओं के सपने हुए धड़ाम ।
मसूरी । वर्तमान में मसूरी नगर पालिका चुनावों की प्रक्रिया चल रही है । पालिका अध्यक्ष से लेकर सभी वार्डों के लिए अनेक प्रत्याशी प्रसन्नतापूर्वक अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं । मसूरी नगर पालिका का अध्यक्ष पद ओबीसी महिला आरिक्षत होने से बड़ें अरमान सजाए अति महत्वाकाक्षी पुरूष दावेदारों के सपने धड़ाम हो गए हैं । पिछले एक साल से मसूरी पालिका का अध्यक्ष बनने के ख्याब सजाए अनेक एसे पुरूष धुरंधरों की कुछ बिकाऊ वोटरों को रात रात बांटी गई कच्ची पक्की शराब और नगदी सब बेकार हो गई है। अब अध्यक्ष के चुनाव से बाहर हो चुके ऐसे नेता से वोटर यह कह सकते हैं कि हमने तो आपको वोट देने के लिए आपके अध्धे पव्वे लिए थे, मगर अब आपके कहने से या थोपे गए अध्यक्ष प्रत्याशी को हम वोट देने के लिए तो बाध्य नहीं हैं । क्योंकि बिकाऊ वोटरों को तो यह पता ही है कि अब ये श्रीमान करीब 15 साल तक अध्यक्ष बनने वाले तो हैं नहीं फिर हमारा क्या बिगाड़ लेगा । वैसे भी हम कौन से मसूरी के निवासी हैं । हम तो अपना उल्लू सीधा करने आए हैं अब उसका ध्यान रखेंगे जो हमारा कंपकम्पाती ठंड में खास ध्यान रखेगा । त दगड़ियों द बोला बल ‘कनु कपाल हुंचे सीट महिला ओबीसी होने से’।
खैर ये तो हुई मसूरी पालिका अध्यक्ष सीट ओबीसी महिला होने की जिससे पूरे समीकरण बदल गए। अब बात करते हैं मसूरी पालिका अध्यक्ष व कई वार्ड के उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले में देहरादून निवासियों का भी हाथ होने की। मसूरी के सुधि पाठकों जरा आप अपने अपने वार्ड की वोटर लिस्ट उठाएं और गौर करें अपने आसपास । वोटर लिस्ट में क्या आपको नहीं लगता कि लिस्ट में जो अनेक नाम हैं वे तो बहुत पहले देहरादून शिफ्ट हो गए हैं । अब दिक्कत यह भी है कि उनका लिंक मसूरी से भी प्रमुख रूप से है । क्योंकि वे मसूरी के अनेक संस्थानों में या तो काम करते हैं या उनका मकान मसूरी में भी है तो उनका वोट भी मसूरी में है । आप अनेक अपने मित्रों को जानते भी होंगे जिनका शानदार मकान देहरादून में है । और उनका ही क्या इस अलाणे का उस फलाणे का घर भी देहरादून में । वे रोज मसूरी आना जाना करते हैं। अगर देखा जाय तो मसूरी की एक बड़ी और पुरानी आबादी अब देहरादून में शिप्ट हो चुकी है । तो जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं ध्यान रखिएगा, मसूरी के भरोसे ही नहीं देहरादून में निवास कर रहे भाई बंधुओं से भी बराबर सम्पर्क में रहियेगा । क्योंकि अनेक लोग रह तो देहरादून में हैं मगर वोट मसूरी में देंगे ।