मसूरी मालरोड़ पर गोल्फकार्ट शुरू की तो होगा आन्दोलन, विन्टर कार्निवाल का विरोध।
मसूरी। मसूरी मज़दूर संघ ने एक वृहद बैठक कर प्रशासन द्वारा मॉल रोड़ पर गोल्फकार्ट शुरू करने का भारी विरोध किया और गोल्फकार्ट चलाने की हटधर्मिता पर व्यापक आंदोलन छड़ने का निर्णय लिया। साथ ही काबीना मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन भेजकर अविलम्ब गोल्फकार्ट का टेंडर निरस्त करवाने की मांग की गई है। ऐसा न करने पर व्यापक आंदोलन शुरू करने के साथ ही मसूरी विंटर कार्निवाल का विरोध करने की चेतावनी दी गई है। मजदूरों ने व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल का भी विरोध किया।
बैठक में संघ अध्यक्ष रणजीत चौहान , सचिव संजय टम्टा , सोबन पंवार समेत बड़ी संख्या में मजदूर सदस्य उपस्थित थे।