हैम्पटन कोर्ट रोड़ पर मासूम बच्चों के जीवन से खिलवाड़, प्रशासन और नेता विहीन हुआ मसूरी, बेलगाम दबंग ।
मसूरी । वर्तमान में ऐसा लगता है कि मसूरी शहर प्रशासन और नेता विहीन हो गया है, नगर प्रशासन या पालिका प्रशासन नाम की कोई चीज मसूरी में नज़र नहीं आ रही है। यही कारण है कि मसूरी में दबंग लोग जो चाहें मनमर्जी कर रहे हैं अब चाहे बच्चों की जिंदगी पर ही क्यों न बन जाय । नगर में वह काम नहीं हो रहे हैं जो प्राथमिकता से होने चाहिए मगर जो बहुत जरूरी नहीं हैं वे धड़ाधड़ हो रहे हैं । 18 अक्टूबर को जिलाधकारी देहरादून की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिन मार्गो के पुर्ननिर्माण का निर्णय लिया गया उनपर तो काम होता दिखायी नहीं दे रहा है मगर जिन मार्गों पर अभी कुदाल तक नही लगनी चाहिए थी उसे रातोंरात तहस नहस कर कर बच्चों और अभिभावकों की जिंदगी से खेला जा रहा है ।
जी हां मसूरी के स्थानीय बच्चों के एक बड़े स्कूल हैम्पटनकोर्ट की सड़क को कल रात यकायक तोड़ दिया गया । जबकि अभि स्कूल खुला हुआ है और बच्चों के पेपर चल रहे हैं । मार्ग खोदने से इतना खतरनाक बन गया है कि यहाॅ चलना दुभर हो गया है। बच्चें बड़ी मुश्किल से स्कूल तक जा पा रहे हैं । अगर कोई चोटिल हो जा ता है जवाबदेही किसकी होगी । जबकि मात्र 15 दिन बाद स्कूल में सर्दियों की छुट्टी पड़ने वाली थी । see video –
उपरोक्त बारे में पालिका के ई. ओ. तनवीर मारवाह ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ठेकेदार को रोड़ तोड़ने के आदेश किसने दिए । बताया कि एक साल से उक्त रोड़ का कोई टेण्डर नहीं हुआ पर शायद पहले हुआ हो । उनसे पूछा गया कि अगर एक साल पहले टेण्डर हुआ है तो उस टेण्डर में रोड़ कम्पलीट होने की अवधि भी दर्ज होती है तो श्री मारवाह ने बताया कि वे पालिका से इस बारे में जानकारी लेंगे । यह रोड़ किसने तोड़ी इस संवाददाता को यह जानकारी भी प्राप्त नहीं हुई । कुल मिलाकर यह तो कुछ दबंग लोगों की हिमाकत लगती है । मसूरी उपजिलाधिकारी एवं पालिका प्रशासक अनामिका को इस बावत कठोर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए । ताकि कोई कानून का मजाक न बनाए एवं बच्चों व नागरिकों की जिंदगी से खिलवाड़ न कर सके ।